सिसवा में आयोजित श्याम खाटू महोत्सव में भगवान श्रीकृष्ण को चढ़ा छप्पन भोग, जयकारों से गूंजा परिसर

डीएन संवाददाता

सिसवा कस्बे के श्याम मंदिर में आयोजित श्याम खाटू महोत्सव के दूसरे दिन भगवान श्रीकृष्ण के लडडू गोपाल स्वरूप को श्रद्धालुओं ने छप्पन भोग चढ़ाया। जिसके बाद राधे-राधे खाटू वाले के जयकारों से परिसर गुंजायमान हो उठा। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

श्याम खाटू महोत्सव में स्थापित भगवान कृष्ण
श्याम खाटू महोत्सव में स्थापित भगवान कृष्ण


महराजगंज: सिसवा कस्बे में स्थित श्याम मंदिर में शनिवार की शाम से प्रारंभ हुए श्याम खाटू के 47वें महोत्सव के दूसरे दिन भगवान श्रीकृष्ण के लडडू गोपाल स्वरूप को श्रद्धालुओं ने छप्पन प्रकार के व्यंजनों रस स्वादन करा अपने जीवन को कृतार्थ किया। इस दौरान पूरा परिसर राधे-राधे खाटू वाले के जयकार से गुंजायमान हो उठा।

यह भी पढ़ें | सिसवा में चैत्र रामनवमी पर प्रभु श्रीराम को भक्तों ने चढ़ाया छप्पन भोग, भक्ति गीतों पर जमकर थिरके श्रद्धालु

रविवार की सुबह से चल रहे अंखड भजन कीर्तन के बीच पूजा अर्चना के उपरांत भगवान के बाल रूप लडडू गोपाल मूर्ति को बड़े ही आकर्षक ढंग से उनका श्रृंगार कर सजाया गया। दोहपर 12 बजते ही श्याम प्रभु के समक्ष छप्पन विभिन्न प्रकार के खीर, पूड़ी, काजू, किसमिस, मेवा, फल, मिठाई, टाफी, बिस्कुट आदि व्यंजन रख उनको रस स्वादन कराया गया। छप्पनों प्रकार के व्यंजनों के बीच विराजमान लड्डू गोपाल का नटखट रूप सभी को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहा था। इसके पूर्व श्याम प्रभु को सवामनी प्रसाद चढ़ाया गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: विधायक ने किसानों को बांटे ऋण मोचन प्रमाण पत्र

लोगों ने श्रद्धापूर्वक सवामनी को भगवान के चरणों में समर्पित किया। छप्पन भोग महोत्सव में भजन गायिका गुडियां विभा मिश्रा के गीतों पर उपस्थित लोग डूब कर थिरकने को मजबूर हो गये। उसके उपरांत रेशमी शर्मा व श्याम शर्मा के मधुर स्वर पर श्रद्धालु श्रोता लगाते रहे। इस अवसर पर धीरज सिंहानिया, विजय अग्रवाल, संदीप सिंहानिया, बबलू शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद तुलस्यान, श्यामू अग्रवाल, संत कुमार जालान, राधे सिंहानिया, बाबूलाल अग्रवाल, अंकुर लाठ, विष्णु टिबड़ेवाल, राजेश टिबड़ेवाल, बलबीर शर्मा, दिनेश भालोटिया, प्रभम शर्मा, मुकेश बंका आदि लोग उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार