महराजगंज: पंचायती राज विभाग में संविदा कर्मियों का शोषण, प्रभारी मंत्री ने लगाया डीपीआरओ को फोन

एक ओर जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ निजी क्षेत्र के उद्योग संचालको से अपने कर्मचारियों का वेतन न रोकने की लगातार अपील कर रहे हैं वही महराजगंज जिले के पंचायती विभाग में काम करने वाले संविदा कर्मी महीनों से वेतन न मिलने से भूखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं। पूरी खबर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 May 2020, 6:15 PM IST
google-preferred

लखनऊ: महराजगंज जिले में महीनों से पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत काम करने वाले स्वच्छ भारत मिशन में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन नही मिल पाया है वहीं कर्मचारियों से कॉन्ट्रेक्ट रिन्यूअल के नाम पर भी रिश्वत मांगने की बात सामने आयी है। 

इस मामले में जब महराजगंज के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी से डाइनामाइट न्यूज़ ने बात की तो उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा, इस पर कार्यवाही होगी। 

उन्होंने डीपीआरओ केबी वर्मा को फोन कर दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा। इस पर डीपीआरओ ने शासन से फंड न मिलने की बात कही। इस मामले से सरकारी विभागों में संविदा कर्मियों के शोषण की हकीकत सामने आ रही है।

Published :