प्रशासनिक शिकंजे के बावजूद महराजगंज में धड़ल्ले से चल रहे हैं फर्जी स्कूल

डीएन संवाददाता

महराजगंज में फर्जी स्कूलों का गोरखधंधा बदस्तूर जारी है। प्रशासनिक खौफ को ताक पर रख नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़ लगातार जारी है। इस बीच 42 स्कूलों पर ताला जड़ा गया है और 481 स्कूलों को नोटिस थमाया गया है। एक्सक्लूसिव खबर..

बंद कराया गया स्कूल
बंद कराया गया स्कूल


पनियरा (महराजगंज): फर्जी कागजातों के आधार पूरे जिले में 42 स्कूलों को अब तक बंद कराया गया है और बिना मान्यता के चल रहे अवैध 481 स्कूलों नोटिस दिया गया है।

बिना मान्यता के स्कूल अभी भी धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। कई ऐसे स्कूल हैं जिनमें बच्चे  खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी के नोटिस के बाद भी यह विद्यालय बंद नहीं हुए। पनियरा बीईओ ने पांच विद्यालय संचालकों के बंद करने को बात कहीहै।

खंड शिक्षा अधिकारी आरडी प्रसाद के द्धारा जान कान्वेंट स्कूल, शुकहिया बाजार, पनियरा, सरस्वती शिशु व विद्या मंदिर बड़वार, मदनी मार्डन जूनियर हाई स्कूल, पनियरा रजौड़ा रोड, आल इन वन मुजुरी बाजार,समेत कई स्कूलों को बंद कराया गया।

अभी भी चल रहे है कई गैर मान्यता प्राप्त स्कूल

टारगेट एकेडमी शीतलपुर, स्टार एकाडमी चौरी, एसआईडी कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल कुआँचाप चौरी, एसकेसी पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुजुरी, पीडी नेशनल एकेडमी पनियरा, ब्लाज्म एकेडमी करमहिया चौराहा, एस एस एकेडमी सतगुर ,पीएस एकेडमी स्कूल धनखरी, रामसुमेर मुराति देवी पब्लिक स्कूल भवानीपुर, मोती लाल पब्लिक स्कूल भवानीपुर, सनराइज अकादमी पनियरा आदि दर्जनों स्कूल बीआरसी के नोटिस के बाद भी चल रहे है। इन्हें कोई खौफ नही है शिक्षा विभाग का।

खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया दर्जनों विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालय संचालक मान्यता के कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। उन लोगों को बुधवार तक का समय दिया है अपने-अपने मान्यता की कापी बीआरसी पर जमा करने की अंतिम समय दिया गया है। कागजात सही नही होने की दशा में इन्हें बंद कराया जायेगा।










संबंधित समाचार