महराजगंजः श्यामदेउरवा में हाईकोर्ट के आदेश पर हटा अतिक्रमण

डीएन संवाददाता

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के तरकुलवा भटगांवा गांव में हाईकोर्ट के आदेश से राजस्व कर्मियों व पुलिस की संयुक्त टीम ने खलिहान की जमीन से अतिक्रमण हटवाया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया
अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया


श्यामदेउरवा (महराजगंज): श्यामदेउरवा थाना (Shyamdeurwa Police Station) क्षेत्र के तरकुलवा भटगांवा गांव (Tarkulwa Bhatgaon Village) में हाईकोर्ट (High Court) के आदेश से राजस्व कर्मियों व पुलिस की संयुक्त टीम ने खलिहान की जमीन से अतिक्रमण (Encroachment) हटवाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान तो आसपास खलबली मच गयी। 

बोले नायब तहसीलदार

नायब तहसीलदार देशदीपक तिवारी ने बताया कि तरकुलवा भटगांवा गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण कराया गया था। यह मामला राजस्व परिषद व हाईकोर्ट में विचाराधीन चल रहा था। कोर्ट से धारा 67 के तहत बेदखली का आदेश था लेकिन नोटिस के बाद भी वह लोग कब्ज़ा नहीं हटा रहे थे।

इनका था कब्ज़ा 

हाईकोर्ट के आदेश पर ही बुधवार को नेवास अली, अख्तर, मुस्तकीम, झकारी, धनश्याम, सलाहुद्दीन के अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया गया। इस अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया गया। 










संबंधित समाचार