महराजगंज: फुंका ट्रांसफार्मर बदलने के लिए बिजली विभाग ने मांगे रुपये, ग्रामीणों का SDM कार्यालय पर हंगामा

जिले में बिजली विभाग की सैकड़ों लापरवाहियों के बावजूद तानाशाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिन फुंका ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए कर्मचारियों की ओर से रुपये की मांग की गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 August 2019, 1:34 PM IST

महराजगंज: जिले के नौतनवा तहसील के निपनिया गांव में पिछले कई सप्‍ताह से टांसफॉर्मर फुंका हुआ है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से ट्रांसफॉर्मर बदलवाने को लेकर मांग की थी। इस पर कर्मचारियों ने ग्रामीणों से चार हजार रुपये की मांग की। जिस पर ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

महराजगंज के नौतनवां तहसील के निपनिया गांव में ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से अधिक समय से फुंका पड़ा है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की। इस पर बिजली विभाग के कर्मचारी ने ग्रामीणों से ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 4000 रुपये की मांग की।

उप जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते ग्रामीण 

इस पर मंगलवार को निपनिया के ग्रामीणों ने नौतनवा तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। साथ ही एसडीएम से शिकायत कर दोषी बिजली कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही जल्‍द से जल्‍द ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की। 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

ग्रामीणों की बात सुनने के बाद उप जिलाधिकारी नौतनवा ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया।

Published : 
  • 28 August 2019, 1:34 PM IST