महराजगंज: शिक्षा मित्रों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज़िला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, जानिये क्या कहा

उत्तर प्रदेश में 20 सालों से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षा मित्रों ने ज़िला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये क्या हैं शिक्षा मित्रों की मांग

Updated : 6 September 2022, 1:37 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मित्र संघ के सदस्यों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। प्राथमिक विद्यालयों में 20 सालों से शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षा मित्रों ने रिटायरमेंट की उम्र और मानदेय बढ़ाने के साथ शासन से अन्य मांगे भी की है। 

शिक्षा मित्रों का कहना है कि मंहगाई के इस दौर में मात्र 10 हजार के मानदेय से शिक्षामित्रों के परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है। शिक्षामित्र आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान होकर प्राण घातक कदम उठा रहें है। 

शिक्षामित्रों ने शिक्षण कार्य करने की उम्र बढ़ाकर 62 वर्ष करने, प्रति माह 40 हजार का वेतन मान निर्धारित करने, महिला शिक्षामित्रों को उनके ससुराल के जनपद में निकटम विद्यालय में स्थानान्तरित एवं पुरुष शिक्षामित्रों को मूल विद्यालयों में वापसी करने, उन्हें भी शिक्षकों की भांति मेडिकल अवकाश की सुविधा देने की मांग की है।

इसके अलावा शिक्षामित्रों ने सरकार से शिक्षकों की भांति उन्हें भी बीमा योजना का लाभ देने, शिक्षकों की तरह ही आकस्मिक अवकाशों को 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक मान्य करने की मांग की है।

जिला प्रशासन को ज्ञापन देने वालों में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रवक्ता दवानंद पटेल, जिला महामंत्री महेश सिंह, जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता समेत संघ के कई अन्य लोग शामिल रहे।

Published : 
  • 6 September 2022, 1:37 PM IST

Advertisement
Advertisement