महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का फिर बड़ा असर, जोखिम भरे जुगाड़ से हो रही थी विद्युत आपूर्ति, जांच के लिये पहुंची विभागीय टीम
जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता के क्षेत्र में अव्वल स्थान बना चुके डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का एक बार फिर बड़ा असर सामने आया है। जोखिम भरे जुगाड़ से विद्युत आपूर्ति के मामले की जांच के लिये विभागीय अधिकारी गांव में पहुंच गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
धानी (महराजगंज): जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता के क्षेत्र में नित नये मुकाम पर पहुंच रहे डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का फिर बड़ा असर सामने आया है। महराजगंज जिले के विकास खण्ड धानी के ग्राम सभा नगवा में बिजली विभाग के अफसरों की लापरवाही के कारण बांस-बल्लियों के जुगाड़ से गांव में बिजली आपूर्ति संबंधी डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का विभागयी अफसरों ने आखिरकार संज्ञान ले लिया है। विद्युत विभाग के अफसर और कर्मचारी मामले की जांच के लिये गांव पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बिजली विभाग की यह करतूत जानकर आप भी होंगे हैरान, बिना कनेक्शन के ही गरीब को लगा तगड़ा ‘करंट’
डाइनामाइट न्यूज़ 13 अप्रैल को "बड़ा खुलासा: अफसर बने लापरवाह तो विवश ग्रामीणों ने निकाला विद्युत आपूर्ति का ये जुगाड़,संकट में घिरे लोगों से अब बिल लेने पहुंच रहा विभाग,जानिए महराजगंज का ये बड़ा मामला" शीर्ष के खबर प्रकाशित की थी। खबर का सार ये था कि जब सरकार और विद्युत विभाग गांव में बिजली पहुंचाने में नाकाम रहा तो गांव वालों ने बांस की बल्लियों पर तार लटकाकर अपने घरों तक बिजली पहुंचाने का जुगाड़ किया। यहां बेहद जोखिमपूर्ण तरीके गांव वाले बिजली पहुंचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, बिना कनेक्शन के ही भेज दिया 10000 का बिल, जानिए पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ की संज्ञान लेते हुए अधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को धानी विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता महेंद्र सिंह संबंधित गांव में पहुंचे। मौके पर पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनको आश्वासन दिया कि बहुत इस समस्या का निदान हो जाएगा और उचित तरीके से गांव में बिजली पहुंचाई जायेगी। इस आश्वासन के बाद यहां ग्रामीणों के चेहरे खिल गये।