महराजगंज: पट खुलने के बाद पंडालों में भक्तों की भीड़, अष्टमी पर माता के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

महराजगंज में दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य पंडाल तैयार किए गए हैं। पंडालों की भव्यता देखने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 3 October 2022, 1:42 PM IST
google-preferred

महराजगंज: दुर्गा पूजा के मौके पर पूरे जनपद में भव्य पंडाल बनाए गए हैं। नवरात्रि के सप्तमी के दिन माता का पट खुलने के बाद आज अष्टमी को जिले भर में माता के पंडालों में भक्तों का जबरदस्त जमावड़ा देखने को मिल रहा है।

हर जगह पंडालों के समितियों ने अपने-अपने हिसाब से माता का पंडाल को भव्य रूप देने की कोशिश की है। कहीं माता वैष्णो देवी का रूप दिया गया है तो कहीं भक्तों को गुफे के अंदर जाकर माता का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

मां वैष्णो देवी की तर्ज पर सजा पंडाल

महराजगंज नगर की बात करें तो नगर के श्री श्री दुर्गा मंदिर में भव्य दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई है। माता दुर्गा के मंदिर और बाबा काल भैरव के दर्शन के लिए भक्तों का लंबी कतार लगी है। सिर्फ नगर में दर्जनों माता का पांडाल सजाया गया है। श्री श्री ओम दुर्गा पूजा समिति जय प्रकाश नगर में माता को भव्य रूप दिया गया है। 

पंडाल में बनाई गई बाण गंगा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक श्री श्री नव दुर्गा पूजा विमान समिति हनुमान गढ़ी में भी माता का भव्य दर्शन देखने को मिल रहा है। इसके अलावा श्री श्री दुर्गा पूजा नव युवक दल समिति एवं बजरंग अखाड़ा अमरुतिया में तो माता का अलग ही रूप देखने को मिला। यहां पंडालो में माता वैष्णो देवी के तीन पिंडी माता काली, माता सरस्वती और मां लक्ष्मी के अलावा बाण गंगा का दर्शन करने का अवसर भी श्रद्धालुओं को मिल रहा है।

इसके अलावा मऊपाकड, टेढ़वा कुटी, कोतवाली के बगल राम मंदिर और माता हरसिद्धी के मंदिर में भी मां दुर्गा का भव्य पंडाल तैयार किया गया है।

Published : 
  • 3 October 2022, 1:42 PM IST

Advertisement
Advertisement