महराजगंज में धूमधाम से हुआ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विर्सजन, चप्पे-चप्पे पर मौजूद रही पुलिस फोर्स

शारदीय नवरात्रि के मौके पर दुर्गा प्रतिमाएं पंडालों में स्थापित की जाती हैं, फिर उन्हें दशहरा के बाद विसर्जित कर दिया जाता है। इसी कड़ी में महराजगंज के सिसवा नगर में स्थापित करीब 26 प्रतिमाओं को बुधवार को विसर्जित कर दिया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।

Updated : 28 October 2020, 6:29 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): शारदीय नवरात्रि के नौं दिनों के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है। इसी कड़ी में महराजगंज के सिसवा नगर में स्थापित करीब 26 प्रतिमाओं को बुधवार को विसर्जित कर दिया गया। 

विसर्जन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ग्राम सभा बीजापार में स्थित खेखड़ा नाले में विधि-विधान के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित किया गया है। शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा महोत्सव के समापन पर प्रतिमाओं को ट्रैक्टर-ट्रॉली, रथ व पालकी के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण कराया गया। मां की विदाई के दौरान लोग काफी इमोशनल नजर आये। विसर्जन के दौरान किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। 

बुधवार की सुबह 11 बजे नगर और आसपास के क्षेत्र में स्थापित करीब 26 दुर्गा प्रतिमाएं परंपरागत तरीके से इस्टेट परिसर में पहुंचाई गईं। यहां इस्टेट परिवार द्वारा पूजा-अर्चना के बाद मां दुर्गा की प्रतिमाओं को पुलिस प्रशासन ने पहले से वितरित नंबरों के आधार पर आगे बढ़ाया। सबसे आगे महाबीरी अखाड़ा श्री रामजानकी मंदिर, काली मंदिर, श्री सायर देवी मंदिर, श्री हट्ठी माता मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर, श्री भुअरी माता मंदिर, लोकायन दुर्गा पूजा समिति, श्री बाल दुर्गा पूजा सेवा समिति दूरभाष केंद्र रोड, रेलवे स्टेशन, प्रेम चित्र मंदिर रोड, नौका टोला, शिव शक्ति अखाड़ा प्राइमरी पाठशाला इस्टेट चौक, संस्कृत पाठशाला, जायसवाल नगर, कोठीभार, सिसवा खुर्द सहित ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा प्रतिमाओं को नगर के प्रमुख मार्गों से नगर भ्रमण कराते हुए देर शाम खेखड़ा नाले में विसर्जन किया गया।

बता दे की इस वर्ष कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खतरे को देखते हुए कम ही मुर्तियां समितियों द्वारा स्थापित की गई थी। इस दौरान महिलाओं गीत गाती नजर आई। गीतों के साथ नम आंखों से पालकी व रथ पर सवार प्रतिमाओं को कंधे पर नगर भ्रमण कराया गया।

महिलाओं द्वारा खींची जा रही माता की पालकी और रथ यात्रा आकर्षण का केंद्र

विसर्जन के दौरान महिलाओं द्वारा खींची जा रही माता की पालकी और रथ यात्रा आकर्षण का केंद्र रहीं। इसमें नगर की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एडिशनल एसपी निवेश कटियार, उपजिलाधिकारी निचलौल राम संजीवन मौर्य, क्षेत्राधिकारी निचलौल देवेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष कोठीभार अमरजीत यादव, चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा, सहित 6 एसओ, 10 एसआई, 12 हेडकांस्टेबल सहित पीएसी कम्पनी व फायर सर्विस के जवान मौजूद रहे।

Published : 
  • 28 October 2020, 6:29 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement