Maharajganj: अलाव की व्यवस्था ना होने से ठंड से ठिठुर रहे लोग, प्रशासन नहीं ले रही कोई खबर

डीएन ब्यूरो

दिसंबर के महीने में बढ़ती ठंड से बच्चे, बूढ़े, जवान सभी कंपकंपा रहे हैं। वहीं फरेंदा नगर पंचायत आनंदनगर में अलाव की व्यवस्था ना होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फरेंदा नगर पंचायत आनंदनगर (फाइल फोटो)
फरेंदा नगर पंचायत आनंदनगर (फाइल फोटो)


महराजगंजः दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड़ इस कदर बढ़ गई है कि सभी की कंपकपी छूट गई है। इसके बाद भी फरेंदा नगर पंचायत आनंदनगर में प्रशासन को लोगों की परेशानी से कोई मतलब ही नहीं है।

किसी भी चौराहे पर ना ही अलाव दिखा, रेन बसेरा के व्यवस्था का दावा खोखला दिखाई दे रहा है, रेन बसेरे में ना कोई बिस्तर या कोई अलाव की व्यवस्था दिख रही है। बढ़ती ठंड में इन सभी अव्यवस्था के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन आनंद नगर चौराहा, मिलगेट, दुर्गा मंदिर चौराहा , ब्लॉक गेट और तो और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में भी अभी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई। 

नहीं दिख रही रैन बसेरा में कोई व्यवस्था

प्रशासन के आला अधिकारी कोरम पूरा करने के लिए जगह-जगह अलाव जलाने का दावा कर रहे हैं, जो की खोखला दिखाई दे रहा है। देखना है कि प्रशासन के आला अधिकारी कागजों में ही कोरम पूरा कर करेंगे या सच में लोगों की परेशानी कम होगी।










संबंधित समाचार