महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर करोड़ों के मादक पदार्थ जब्त, दिल्ली तक फैले तस्करों के नेटवर्क का भंडाफोड़

महराजगंज जनपद में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के कोल्हुई थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपये का चरस बरामद की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 November 2023, 4:37 PM IST
google-preferred

महराजगंज: भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पुलिस द्वारा करोड़ों रूपये की चरस बरामद की गई। बरामद चरस को एक कार के अंदर बनाये गये खास तरह कंटनेर से जब्त किया गया। बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रूपये बतायी जा रही है। तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही तस्करों का गिरोह नेपाल से दिल्ली तक फैले होने की बातें भी सामने आई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बरामद चरस को भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को क्रॉस कर भारत में खपाने की योजना थी। कोल्हुई थाना क्षेत्र में पुलिस ने आरोपियो से कुल 88.5 किलोग्राम चरस बरामद की। 

मिली जानकारी अनुसार बीती रात मुखबिर की सूचना पर कोल्हुई पुलिस ने 2 कारो को रोककर तलाशी ली। जिसमें भारी मात्रा में चरस मिली। मौके से पुलिस ने तीन तस्करों समेत कार को कोल्हुई थाने ले आई।

गिरफ्तार अभियुक्तों में चन्देश्वर पुत्र लालबाबु साह निवासी मदनापुर थाना मदनापुर जनपद शाहजहाँपुर, सोनु गुमा उर्फ रजत पुत्र रमेश प्रसाद और अर्जुन सिंह पुत्र प्रेम बहादुर सिंह शामिल है। चन्देश्वर यूपी के शाहजहाँपुर और अन्य दो अभियुक्त गोरखपुर के रहने वाले हैं। 

आरोपियों से पूछताछ और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। 

Published : 
  • 22 November 2023, 4:37 PM IST

Related News

No related posts found.