महराजगंज: करोड़ों की प्रतिबंधित दवा के मामले में कारोबारी पर गिरी गाज, पुलिस ने जब्त की लाखों की संपत्ति, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में दवा कारोबारी पर पुलिस की गाज गिरी। पुलिस ने कारोबारी की लाखों की संपत्ति जब्त कर ली है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

संपत्ति कुर्क पहुंचे SDM सत्यप्रकाश मिश्रा व CO सुनील दत्त दुबे
संपत्ति कुर्क पहुंचे SDM सत्यप्रकाश मिश्रा व CO सुनील दत्त दुबे


महराजगंज: जनपद में एक साल पहले जब्त की गई प्रतिबंधित दवाओं का मामला फिर ताजा हो गया। पुलिस ने बुधवार को 686 करोड़ रुपए की प्रतिबंधित दवाएं जब्त करने के मामले में आरोपी दवा कारोबारी गोविंद गुप्ता की संपत्ति को जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ें: दहेज हत्या में पति, सास-ससुर समेत आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज, घर में मिला विवाहिता का शव

इन मामलों में दर्ज किया गया था मुकदमा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गोविंद पर अपराध संख्या 91/21 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट, 18A /27 औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम धारा-419, 420, 467, 468, 471 एवं 63/65 कापी राइट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।

तकरीबन एक साल पहले दवा कारोबारी गोविंद गुप्ता के पास से करोड़ों की प्रतिबंधित दवाएं पकड़ी गई थी। उसी समय गोविंद गुप्ता पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

जब्त की गई संपत्ति

मामले की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए निचलौल सीओ सुनील दत्त दुबे और एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने गोविंद गुप्ता की 39 लाख की संपत्ति जब्त कर ली है। जब्त की गई संपत्तियों में 26 लाख की जमीन और 5 वाहन हैं। वाहनों में 1 स्कॉर्पियो, 1 बुलेट, 1 यमाहा और 2 स्कूटी शामिल हैं।

जब्त किए गए वाहन

यह भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में पागल था शादीशुदा, नाबालिग किशोरी की कर डाली निर्मम हत्या

दवा कारोबारियों में हड़कंप

इस मामले में पुलिस के एक्शन में आते ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की कार्यवाही से अन्य दवा कारोबारियों में भी खलबली मच गई है।










संबंधित समाचार