महराजगंज: दहेज हत्या में पति, सास-ससुर समेत आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज, घर में मिला विवाहिता का शव

डीएन ब्यूरो

यूपी के महराजगंज जनपद में दहेज हत्या के मामले में मृतक महिला के पति, सास, ससुर, ननद समेत आधा दर्जन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

थाना कोतवाली में दहेज हत्या का मामला दर्ज
थाना कोतवाली में दहेज हत्या का मामला दर्ज


महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र 24 घंटे पहले एक घर में फंदे से लटकते मिले विवाहिता के शव के मामले में मृतक महिला के पति समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज किया गया। सदर कोतवाली में मृतक महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया। पुलिस जांच में जुट गई है। 

सदर कोतवाली के दुबौली गाँव निवासी सुग्रीव साहनी पुत्र संतु ने बताया कि उनकी लड़कीं गुड़िया की शादी 14 महीने पहले गांव चेहरी टोला कोल्हुआ जोत सदर कोतवाली में जयराम पुत्र वासदेव के साथ हुई थी। पीड़ित पिता के मुताबिक उन्होंने अपने सामर्थ्य के हिसाब से धूमधाम से अपनी लड़कीं की विदाई की।

मृतक महिला के पिता का आरोप है कि उसकी लड़की के ससुराल के लोगों द्वारा उनसे टीवी,  मोटरसाइकिल की मांग बार-बार की जा रही थी। मृतका एक दिन पहले 28 अगस्त को ही अपने मायके से ससुराल गई थी। अगली दोपहर पता चला कि उनकी लड़कीं की मौत हो गई। 
पीड़िता पिता का कहना है कि सूचना के बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो उनकी बेटी का शव उसके बेड पर पड़ा मिला। पिता ने लड़की के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

सुग्रीव साहनी की तहरीर के बाद सदर कोतवाली पुलिस में मृतक महिला के पति जयराम, ससुर बासदेव, सास बर्फी देवी, ननद लवंगा, राधिका और नीतू के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या,0381 के तहत धारा 498 A, 304B  दहेज अधिनियम1961के तहत 3 और 4 कि धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार