महराजगंजः खुले में शराब पीना पड़ा महंगा, 61 लोग व 24 वाहन धराए, भिटौली पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के भिटौली पुलिस पूरी टीम के साथ अचानक शराब की दुकानों के पास पहुंची। इर्द-गिर्द खुले में लोग शराब पी रहे थे। पुलिस ने शराबियों को दौड़ाकर पकड़ा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

छापामारी
छापामारी


भिटौली (महराजगंज): भिटौली पुलिस की कार्यप्रणाली इस समय चर्चा में बनी है। थाना क्षेत्र समेत प्रत्येक हल्का व चौकी की पुलिस ने शराब की दुकानों को टारगेट किया। पुलिस को देख शराबियों में हड़कंप मच गया और भागमभाग शुरू हो गई। पुलिस की घेराबंदी इतनी मजबूत थी कि 61 लोग पुलिस के शिकंजे में फंस गए। 24 वाहनों को भी पुलिस ने पकड़ लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार भिटौली में पुलिस ने नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर महिलाओं के साथ छींटाकशी की तमाम शिकायतों को लेकर पुलिस ने यह एक्शन लिया। यही नहीं शराब की दुकानों के आसपास के दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई कि अगर शराबियों को दुकान पर बिठाया तो अगली कार्रवाई उन पर की जाएगी। छापेमारी में कुल 61 शराबियों को पुलिस ने पकड़कर उन पर चालानी कार्रवाई की।

यही नहीं 24 दो पहिया वाहनों का भी पुलिस ने चालान किया। इस संबंध में भिटौली थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि 61 व्यक्तियों व 24 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही दुकानदारों को भी हिदायत दी गई है कि ऐसे लोगों को न बैठाएं वरना उन पर भी पुलिस कार्रवाई होगी। 










संबंधित समाचार