महराजगंज: त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये डीएम और एसपी ने की समीक्षा बैठक

जिले में त्योहारों को लेकर जहां जनता का उत्साह चरम पर हैं वहीं प्रशासन और पुलिस त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये लगातार कानून व्यवस्था पर नजर रखे हुए है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें प्रशासन द्वारा इस दिशा में उठाये गये नये कदम के बारे में..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 October 2018, 5:34 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में दुर्गा पूजा, दशहरा आदि का त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये जिलाधिकारी अमर नाथ उपाध्याय और पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने रविवार को समीक्षा बैठक की। इस मौके पर जिले की कानून-व्यवस्था में सुधार को लेकर कई मद्दों पर कई अहम निर्णय लिये गये।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: तस्करों की काली करतूत जारी, वन विभाग ने बरामद की भारी बेशकीमती लकड़ियां 

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिले के सिसवा बाजार थाना परिसर में समीक्षा बैठक कर दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर अधिकारियों को कई महत्वूर्ण निर्देश भी दिये। बैठक सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें: महराजगंजःएएसपी आशुतोष शुक्ला ने पुलिस बल के साथ पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, सुरक्षा रहेगी कड़ी

बैठक में पुलिस कर्मियों को हर वक्त तत्पर और सतर्क रहने की सलाह दी गयी। इस मौके पर बैठक में डीएम व एसपी के साथ सीओ रणविजय सिह, उप जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।