महराजगंज: डीएम की कड़ी फटकार, गड़ौरा चीनी मिल किसानों का 10 दिन में बकाया भुगतान न होने पर दर्ज होगा मुकदमा

डीएन संवाददाता

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन ने किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर मिल प्रबंधक समेत सभी संबंधितों संग की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर डीएम में 10 दिन के अंदर किसानों को भुगतान जारी करने का निर्देश दिया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन ने किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर मिल प्रबंधक समेत सभी संबंधितों संग आज एक समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान न होने पर नाराजगी जताई। डीएम ने सभी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दस दिन के अन्दर गड़ौरा चीनी मिल किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान नही किया तो दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

आज कलेक्ट्रेट सभागार में किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर गन्ना मिल प्रबन्धक सिसवा बाजार, गडौरा, कप्तानगंज, पिपराईच के साथ बैठक कर समीक्षा की गयी और जरूरी निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की व्यापक तैयारियों में जुटे अफसर, ताबड़तोड़ बैठकों का दौर, लिए गए ये अहम फैसले

बैठक में डीएम ने गडौरा मिल द्वारा वर्ष 2017-18 के बकाया मूल्य 191.75 लाख का भुगतान नही होने पर सख्त नाराजगी जतायी। डीएम ने मामले में जिम्मेदारों को 10 दिन का समय दिया है। भुगतान की निगरानी की जिम्मेदारी गन्ना अधिकारी जगदीश चन्द यादव को दी गई। प्रशासन ने 10 दिन में भुगतान नहीं होने पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज की बहुत बड़ी ख़बर.. एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल की मान्यता प्रशासन ने की रद्द, सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में

सिसवा बाजार,पिपराईच मिल द्वारा वर्तमान समय में अभी तक लगभग 85 व कप्तानगंज ने 82 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। कप्तानगंज द्वारा मात्र 40 प्रतिशत ही भुगतान किया गया है। जिलाधिकारी ने कप्तानगंज सहित सभी गन्ना मिलरों को निर्देश दिया कि अवशेष गन्ना मूल्य का यथाशीघ्र भुगतान किया जाय।

बैठक में जिला गन्ना अधिकारी जगदीश चन्द यादव,सिसवा बाजार कर्मवीर सिंह, पिपराईच से सीताराम भारद्वाज, कप्तानगंज के अखिलेश सिंह, गडौरा के दीनदयाल पाण्डेय उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार