महराजगंज: DM ने किया रजिस्ट्रार कार्यालय का औचक निरीक्षण, संदिग्ध को किया पुलिस के हवाले, जाने पूरा मामला
निरक्षण के दौरान ही एक संदिग्ध व्यक्ति रजिस्ट्रार कार्यालय आया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: गुरुवार को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने स्टाम्प आयुक्त कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने उपनिबंधक कार्यालय, कंप्यूटर रूम, रिकार्ड रूम और आवासों से संबंधित रिकार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ही एक संदिग्ध व्यक्ति रजिस्ट्रार कार्यालय आया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने रजिस्ट्रार कार्यालय में बिखरे पड़े पुराने रिकॉर्डों पर नाराजगी जाहिर की और बेकार हो गए रिकॉर्ड को नियमानुसार नष्ट करने का निर्देश भी दिया। इसके अलावा डीएम ने संपत्तियों के रजिस्ट्री के संदर्भ में जानकारी भी ली।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः हैदराबाद केस को लेकर डीएम उज्ज्वल कुमार से मिले स्कूली बच्चे
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में उपनिबंधक सदर ने बताया कि रजिस्ट्री 4 प्रतियों में की जाती है। आवासीय परिसर में दीपक यादव नामक एक संदिग्ध युवक से जिलाधिकारी ने पूछताछ की, व्यक्ति से संतोषजनक जवाब न मिलने पर डीएम ने संदिग्ध युवक को पुलिस को सौंपने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: डीएम-सीडीओ लगातार सक्रिय लेकिन फिर भी नहीं सुधर रहे कर्मचारी
इसके साथ ही डीएम ने आवासीय परिसर में साफ-सफाई न मिलने पर भी नाराजगी व्यक्त की और कार्यलय में साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी परिसर में कार्यरत स्टैम्प वेंडरों और स्टैम्प लेने आये हुए लोगों से भी पूछताछ की।