महराजगंज: पंचायत चुनाव को लेकर डीएम और एसपी ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों संग बैठक में की ये अपील

डीएन ब्यूरो

शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव संपन्न कराने में जुटा प्रशासन ग्रामीणों को भी अपने साथ लेकर चल रहा है। इसी क्रम में डीएम और एसपी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों संग बैठक की। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



सिसवा बाजार (महराजगंज): पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन ग्रामीणों को साथ लेकर चल रहा है, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो सकें। इसी क्रम में सोमवार को डीएम और एसपी ने ग्रामीणों संग चौपाल लगाई और उनके संग बैठकर कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। इसके साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव में सहयोग की भी अपील की गई।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सिसवा विकास खंड के अति संवेदनशील गांव खुदूरी में डीएम व एसपी ने चौपाल के माध्यम से लोगों को शांति पूर्वक मतदान करने की अपील की। चौपाल के माध्यम से मतदाताओं को अपने मतों का प्रयोग करने को लेकर उन्हें जागरूक भी किया वहीं है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की व्यापक तैयारियों में जुटे अफसर, ताबड़तोड़ बैठकों का दौर, लिए गए ये अहम फैसले

डीएम ने लोगो को सचेत किया कि बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करें और अगर कोई किसी को धमकी या प्रलोभन देता है तो उसकी तत्काल सूचना दें, जिससे समय पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाई की जा सके।

जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और संवेदनशील गांव में चौपाल लगाकर संगठन के चुनाव कराने को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। कहीं भी किसी तरह के कोई भी दिक्कत उत्पन्न करेगा तो उनके खिलाफ बैदानी कार्रवाई किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनीं जन समस्याएं, लेखपाल-कानूनगो को दिये सख्त निर्देश










संबंधित समाचार