महराजगंज: कोरोना संक्रमण से बचाव को कोषागार में अपनाया गया ये नया उपाय

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये शासन द्वारा कर्मचारियों, अफसरों आदि के लिये कोषागार में नया उपाय अपनाया गया है। पढिये, यह खास खबर



महराजगंज: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए और इसके प्रसार को कम करने के मद्देनजर जिला कोषागार में पहली थर्मल स्क्रीनिंग लगाई गई है। जिससे हर आने-जाने वालों का तापमान चेक किया जा रहा है, ताकि कोरोना के जोखिमों का पता लगाया जा सके।

जिले में जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, उसके मद्देनजर कोरोना को रोकने के उपाय भी बढाये जा रहे हैं। आज उसी को देखते हुए कलेक्ट्रेट कैम्पस में स्थित कोषागार कार्यालय में पहली थर्मल स्क्रीनिंग मशीन लगाई गई है। चाहे वह कोई अफसर हो या किसी भी विभाग के कर्मचारी, इस मशीन के जरिये सभी की जांच की जायेगा।

इसके अलावा यहां आने जाने वाले हर पेंशनर और कर्मचारी का भी इससे टेम्प्रेचर चेक कर बकायदा रजिस्टर मैंटेन हो रहा है। उस रजिस्टर पर बक़ायदा वय्क्ति का नाम, पता, मशीन द्वारा बताया जाने वाला उसका टेम्प्रेचर दर्ज किया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट और विकास भवन में यह पहली थर्मल स्क्रीनिंग मशीन ही। जांच के दौरान जिला कोषागार अधिकारी शालिग्राम, सतीश दुबे, महेंद्र प्रताप सिंह, प्रवीण पाठक समेत दर्जन भर अधिकारी मौजूद रहे।
 










संबंधित समाचार