महराजगंज: ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले चर्चाओं में, महीने बाद भी नही हुए रिलीव

लक्ष्मीपुर ब्लॉक से दो सचिवो के तबादले मे एक को ब्लॉक से रिलीव कर दिया गया लिकिन दूसरे का मोह भंग नही हो रहा है अधिकारियों का इतनी मेहरबानी चर्चाओं में है जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 9 January 2024, 4:24 PM IST
google-preferred

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): बीते दिसम्बर माह में लक्ष्मीपुर ब्लॉक के दो ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद सोनी और मुकेश यादव का तबादला अन्य ब्लॉक पर हो गया।

ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद सोनी का 11 दिसम्बर को तबादले के बाद उनको तुरन्त ब्लॉक से रिलीव कर दिया गया लेकिन दूसरे ग्राम विकास अधिकारी मुकेश यादव का 4 दिसम्बर को ही ट्रांसफर लेटर जारी के एक महीने बीत जाने के बाद भी ब्लॉक से रिलीव न करने पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दोनों ग्राम विकास अधिकारियों पर दोहरे मापदंड के व्यवहार के आरोपों से ब्लॉक में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिर एक ग्राम विकास अधिकारी पर इतनी मेहरबानी क्यूँ? जबकि दूसरे को झटपट रिलीव कर दिया गया।

इस मामले मे जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि एक सचिव का तबादला जनहित के आधार पर हुआ था जबकि दूसरे का ट्रांसफर निजी आधार पर हुआ है।

Published : 
  • 9 January 2024, 4:24 PM IST

Related News

No related posts found.