महराजगंज: विभाग नहीं लगा रहा खंभे, जमीन छू रहे तार दे रहे दुर्घटना का दावत

डीएन ब्यूरो

जिले के नगर पालिका क्षेत्र में बिजली विभाग की जिस तरह से लापरवाही दिख रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण इलाकों में क्‍या हाल होगा। नगर पालिका के एक मोहल्‍ले में तार बांस बल्‍ली के सहारे घरों तक पहुंचाए जा रहे हैं लेकिन विभाग किसी दुर्घटना के इंतजार में आंखें बंद किए हुए है।

खंभे की कमी के कारण हादसे को दावत देते तार
खंभे की कमी के कारण हादसे को दावत देते तार


महराजगंज: जिले के नगर पालिका क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में सड़क पर लटके बिजली के तार किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। हालांकि बिजली विभाग शायद इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहा है इसीलिए खंभे नहीं लगा रहा है। खंभे लगाने को लेकर स्‍थानीय लोग कई बार अर्जी दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: दबंगों ने पुलिस के सिपाही को भी नहीं बख्‍शा.. पीटकर किया लहूलुहान

महराजगंज के नगरपालिका क्षेत्र में जयप्रकाश नगर में बिजली के तार सड़क छूने वाले हैं। जिससे किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली के खंभों की कमी के कारण और तारों का अधिक वजन होने से तार सड़क पर लटक गए हैं। जिसकी शिकायत आला अधिकारियों और नगर पालिका से की जा चुकी है।  प्रशासन की ओर से लापरवाही बरतने के कारण खंभे नहीं लगाए जा रहे हैं। 

वहीं लोगों ने बताया कि आए दिन किसी वाहन या आंधी तूफान के चलते तार टूट कर सड़क पर गिर जाते हैं।










संबंधित समाचार