महराजगंज: घरों तक खंभों से नहीं बांस-बल्ली के सहारे पहुंचायी जा रही बिजली, बड़े हादसे को न्योता दे रही बेपरवाह बिजली विभाग की लापरवाही
बांस बल्ली पर झूलते बिजली के तार किसी हादसे को निमंत्रण देते दिखते हैं लेकिन मजाल है कि बिजली विभाग इस ओर अपनी नजर डाले। अक्सर ऐसे अव्यवस्थ्ति तारों से हादसे होने की खबरें सामने आती रहती हैं। इसके बावजूद बिजली विभाग और नगरपालिका दोनों कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।