महराजगंज: ड्यूटी देने के नाम पर पीआरडी जवान से की जा रही पैसे की डिमांड, ना देने पर घर बैठने को मजबूर सिपाही

महराजगंज जिले में अपने ही विभाग के बड़े बाबू से एक पीआरडी जवान बहुत ही परेशान है। विभाग के बड़े बाबू ड्यूटी देने के नाम पर जवान से पैसे की डिमांड कर रहे हैं। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 June 2022, 12:38 PM IST
google-preferred

धानी (महराजगंज): जनपद के धानी क्षेत्र में एक पीआरडी जवान अपने ही विभाग के बड़े बाबू से बहुत ही परेशान है। धानी क्षेत्र के नगवा ग्राम सभा के निवासी शंभू साहनी पेशे से पीआरडी जवान है। लेकिन इन दिनों वो अपने ही विभाग के कर्मचारी बड़े बाबू सुनील कुमार गौतम से बहुत परेशान है। 

पीआरडी जवान शंभू साहनी ने बड़े बाबू सुनील कुमार गौतम पर आरोप लगाया है कि वो ड्यूटी देने के बदले, बराबर पैसा मांगते हैं और पैसे न देने पर ड्यूटी नहीं लगाते है। इसके अलावा अनुशासित हीनता में विभाग से बाहर निकलवा देने की धमकी भी देते हैं।  

जिला में पीआरडी जवानों की ड्यूटी लगाने के नाम पर उनके अधिकारियों द्वारा जवानों से रिश्वत की मांग की जाती है पीआरडी जवान शंभू साहनी ने बताया कि वो साल 1992 से पीआरडी के जवान है। 

डाइनामाइट न्यूज़ से अपना दर्द शेयर करते हुए शंभू साहनी ने कहा कि बाबू को पैसा ना देने की वजह से मेरी ड्यूटी काट दी गई है, ड्यूटी हमारी रोजी रोटी है, मैं और कोई काम नहीं करता इसी के सहारे मेरे परिवार का पालन पोषण करता हूं। मैंने इसकी लिखित शिकायत जिला अधिकारी को दी है और उनसे जांच कर उचित कारवाई की मांग की है।

Published : 
  • 5 June 2022, 12:38 PM IST