महराजगंज: गड्ढे में पड़ी मिली युवक की लाश,शव के पास बाइक, उलझी मौत की गुत्थी, क्षेत्र में सनसनी

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में एक गड्ढे में युवक की लाश पड़ी मिली। युवक केशव के पास ही बाइक मिली। युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2021, 3:46 PM IST
google-preferred

पुरंदरपुर (महराजगंज): पुरंदरपुर के रेलवे अंडरपास के निकट स्थिक गड्ढे में रविवार की सुबह एक युवक की लाश बरामद की गई। युवक के शव के पास से ही बाइक भी बरमाद की गई। युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है। युवक की मौत को लेकर तमाम कयास लगाये जा रहे हैं। कोई इसे हादसा तो कोई घटना को कुछ और नजरिये से देख रहा है।  

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि रेलवे अंडरपास के बगल गड्ढे में एक युवक की लाश पड़ी है और बगल में एक बाइक भी है। मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है।सूचना मिलते ही जितेंद्र के परिजन पुरंदरपुर थाने पहुंचे है। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। एसओ पुरंदरपुर ने बताया की घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत की गुत्थी सुलझेगी। 

No related posts found.