महराजगंज: रोहिणी नदी में डूबी युवती का 35 घंटे बाद बरामद हुआ शव, परिजनों में मचा कोहराम

यूपी के महराजगंज में एक महिला के नदी में छलांग लगने की बात सामने आ रही है। महिला का शव नदी से बरामद कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 July 2024, 6:46 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नौतनवा तहसील अंतर्गत सेमरहवा गांव निवासी लापता विवाहिता का शव रोहिणी नदी मे उतराता मिला। नदी में छलांग लगाने की आशंका पर पुलिस व रेस्क्यू  टीम घण्टों नदी मे तलाश की लेकिन प्रयास असफल रहा, आज सुबह पिपरडलवा घाट के पास शव उतराता मिला जिसकी शिनाख्त गायब विवाहित महिला संगीता राजभर के रूप मे हुई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा तहसील अंतर्गत सेमरहवा गांव निवासी संगीता पत्नि इन्द्रजीत बीते शनिवार से गायब थी, काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। रोहिणी नदी में महिला के छलांग लगाने की आशंका पर पुलिस व रेस्क्यू टीम रविवार पूरे दिन तलाशी अभियान चलाया लेकिन सफ़लता नहीं मिली। 

आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दशरथपुर गांव के पास पिपरडलवा घाट पर पानी मे 

उतराता एक शव देखा गया है। पुलिस ने महिला की शिनाख्त संगीता राजभर के रूप मे की और शव को कब्जे में ले लिया।  मामले में SO नौतनवा  मनोज राय ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि महिला के ससुर ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी, महिला की शिनाख्त गुमशुदा संगीता के रूप मे हुई है। पुलिस मामले मे आगे विधिक कारवाई कर रही है।

Published : 
  • 15 July 2024, 6:46 PM IST

Advertisement
Advertisement