निचलौल में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी

निचलौल क्षेत्र में पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2024, 5:57 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): जनपद में एक सनसनीखेज मामला उभरकर सामने आया है। जिसमे स्थानीय थाना क्षेत्र निचलौल के ग्राम सभा कलनही जंगल में पेड़ से लटकता हुआ शव मिला है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार छोटेलाल उम्र करीब 36वर्ष का शव जंगल में पेड़ से लटकता हुआ दिखाई दिया। जिसको देख ग्रामीण दंग रह गए। छोटेलाल एक बेहद ही गरीब परिवार से संबद्ध था जो मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

जिसके पत्नी सहित एक12 साल का एक बच्चा भी है परिजनों के मुताबिक घर परिवार से किसी भी प्रकार का आपसी विवाद या मनमुटाव नहीं था।लकड़ी इकट्ठा करने गए कुछ ग्रामीणों द्वारा जब पेड़ से लटकती हुई लाश दिखी तो मानो पैर के नीचे से जमीन खिसक गई हो।

देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फ़ैल गई। पुलिस सूचना प्राप्त कर तत्काल मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

अब पोस्टमार्टम में इसका खुलासा होने पर ही इस रहस्यमई गुत्थी को पुलिस सुलझा पायेगी। लेकिन इस घटना से लोग तरह तरह की बात कर रहे हैं।लेकिन अभी तक कोई भी तथ्य सामने निकलकर नही आया है।