

महराजगंज के कोल्हुई क्षेत्र में रेगुलेटर लगाते समय सिलेंडर में भीषण आग लग गई। घटना को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये पूरा अपडेट
कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के मूड़ली टोला महुआ के एक घर में गुरूवार सुबह गुलेटर लगाते समय सिलेंडर मे अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग के कारण घर में रखे राशन और गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सच्चिदानंद त्रिपाठी के घर आज सुबह रेगुलेटर लगाते समय सिलेंडर मे अचानक आग लग गई, जिससे परिजनों में भगदड़ मच गई।
देखते देखते-देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया। आग लगने के कारण घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
मौके पर ग्रामीणों पहुंचे अनवर अंसारी, मिथलेश शर्मा, श्रीशांत शर्मा, विशाल पटेल और पुलिस ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया और सिलेंडर को बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि इस दौरान सिलेंडर फटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मकान मालिक सच्चिदानंद त्रिपाठी ने आग के कारण सामान जलने से लगभग एक लाख का नुकसान होे का दावा किया है।
No related posts found.