

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जवानों की शहादत से देशभर में भारी आक्रोश है। महराजगंज जिले के फरेन्दा के हरपुर गांव के लाल के शहीद होने की खबर सुनते ही जिले भर में मातम पसरा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में देखें क्या कहना है शहीद जवान के दोस्तों का..
महराजगंज: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कल जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों द्वारा किये गये वीभत्स हमले में यूपी के महराजगंज जिले के फरेन्दा क्षेत्र के हरपुर गांंव के रहने वाले सीआरपीएफ जवान पंकज त्रिपाठी भी शहीद हो गये हैं। उनके शहीद की खबर सुनते ही महराजगंज में मातम पसरा हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ सबसे पहले गांव में पहुंचा और पल-पल की रिपोर्टिंग कर रहा है। हमारे संवाददाता से बातचीत में शहीद जवान पंकज त्रिपाठी के दोस्तों ने बताया कि वो कुछ दिनों पहले ही अपने घर से ड्यूटी पर गये थे। 10 दिनों के लिए वो अपने घर आये थे। उनके दोस्तों ने कहा कि जब उनके शहीद होने की खबर मिली तो पूरे महराजगंज में मातम पसर गया है। किसी के घर में चुल्हा तक नहीं जला है।
सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद को एक चार साल का बेटा है।
गांव में लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद की भयंकर नारेबाजी कर रहे हैं।
गांव वालों का कहना है कि सीएम को तत्काल बुलाय़ा जाय। ये लोग आक्रोशित हैं क्योंकि अब तक जिला मुख्यालय से कोई भी बड़ा अफसर शहीद के परिजनों से मिलने नहीं पहुंचा है।
No related posts found.