महराजगंजः फरेंदा के स्कूल में रसोइयों ने नहीं बनाया छात्रों का भोजन, धरना-प्रदर्शन

फरेंदा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, पिपराबारी में कार्यरत रसोइयों ने मानदेय की मांग को लेकर विद्यालय पर धरना दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 September 2024, 7:45 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिपराबारी में कार्यरत रसोइयों ने मानदेय की मांग को लेकर विद्यालय पर धरना दिया। उन्होंने कहा कि अगर मानदेय नहीं मिलेगा तो आज 21 सितंबर से भोजन नहीं बनाएंगी। इसको लेकर आज विद्यालय में रसोइया ने भोजन नहीं बनाया है।

जानें पूरा मामला  
डाइनामाइट न्यूज के अनुसार विद्यालय की रसोइया फूलमती, बासमती और नंदनी ने कहा कि आज बाजार अनियंत्रित होता जा रहा है। चिकित्सा, दवाई, बिजली, खाद्यान्न, मशीन, यंत्र समेत हर सामान महंगा हो गया है। लेकिन रसोइयों का मानदेय समय से नहीं मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि रसोइयां विद्यालय पर केवल एमडीएम का भोजन ही नहीं बनाती। वह बर्तन भी साफ करती हैं। बच्चे शौच कर दें तो उसकी सफाई, झाडू लगाने, पानी पिलाने समेत कई कार्य करती हैं।

एक अध्यापक से अधिक मेहनत करना पड़ता है। फिर भी शासन-प्रशासन रसोइयों को उपेक्षित किए हुए है। सरकार महिलाओं के सम्मान व स्वावलंबन की बात करती है, लेकिन लंबे समय से मानदेय नहीं मिलने के कारण दिक्कत बढ़ गई है। जीविकोपार्जन करना मुश्किल हो गया है।

Published : 
  • 21 September 2024, 7:45 PM IST