महराजगंज: फरेंदा रोड पर डिवाइडर से टकराई कार, दो युवकों की मौत, तीसरा लापता, घर-गांव में पसरा मातम

महराजगंज जनपद में बीती रात अनियंत्रित होकर पलटी कार में सवार नगर के दो युवकों की मौत हो गई। परिजनों का रो–रो का बुरा हाल है। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 28 May 2023, 12:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में बीती रात मुख्यालय के पास फरेंदा रोड एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सड़क हादसे में नगर के दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद से एक कार सवार युवक लापता है। युवकों की अकाल मौत से पीड़ितों के घर परिवार में मातम पसरा हुआ है। पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतकों की पहचान शिवम वर्मा और अविनाश के रूप में की गई। जबकि कार सवार उनके तीसरे दोस्त का नाम सैफ है, जो हादसे के बाद से लापता है।

सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ी

जानकारी के मुताबिक मृतक शिवम मोबाइल की दुकान पर काम करता था। रात को तकरीबन 9 बजे जब दुकान बंद करते समय उसका दोस्त सैफ बाइक से उसे बुलाने गया था। जिसके बाद अर्टिका गाड़ी से तीनों दोस्त घूमने के लिए निकले। परिजनों के अनुसार गाड़ी सेकेंड हैंड थी और वे गाड़ी सीखने के लिए गए थे।

बताया जाता है कि सड़क गाड़ी की रफ्तार बढ़ी और हाइवे का रेलिंग तोड़ते हुए उनकी गाड़ी पलट गई। इस हादसे में शिवम और अविनाश की मौत हो गई जबकि उनके दोस्त सैफ का पता है। यह गाड़ी सैफ की ही थी।

युवकों की मौत की सूचना के बाद उनके परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Published : 
  • 28 May 2023, 12:30 PM IST

Related News

No related posts found.