Maharajganj: जानिये, महराजगंज के इस गांव के लोगों के चेहरों पर 8 साल बाद क्यों छाई सामूहिक खुशियां

महराजगंज जनपद के एक गांव में लोगों के चेहरों पर करीब आठ साल बाद रौनक देखी गयी। पढ़िये, डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 5 January 2021, 4:33 PM IST
google-preferred

महराजगंजः घुघली विकासखंड के ग्राम सभा बेलवा तिवारी गांव के पूरब टोला में करीब 8 साल बाद साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। जिसकी वजह से लोगों में इस वक्त खुशी का माहौल है।

घुघली विकासखंड के ग्राम सभा बेलवा तिवारी गांव के पूरब टोला में पिछले कई सालों से खडंजे मार्ग की सफाई ना होने से आसपास के लोगों का चलना परेशानी भरा हो गया था। जिससे आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल होते रहते थे। 

साफ-सफाई करते लोग

उस मार्ग पर करीब 8 साल बाद साफ-सफाई और मरम्मत होते देख ग्रामीण खुशी का ठिकाना नहीं है। बता दें की उस मार्ग पर विगत 8 सालों से साफ-सफाई ना होने से मार्ग के दोनों तरफ गंदगी फैली हुई थी। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को बहुत ही कठनाईयों का सामना करना पड़ता था। मार्ग की साफ-सफाई बहुत ही तेजी से चल रहा है। जिससे ग्रामवासियों इस कार्य को सराहनीय बता रहे है।

Published : 
  • 5 January 2021, 4:33 PM IST