महराजगंज: मकान निर्माण को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट का वीडियो वायरल
महराजगंज जनपद में मकान निर्माण को लेकर हुए एक विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडे चलने के देखने वाले लोग भी दंग रह गये। यह वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: मकान निर्माण को लेकर छोटा सा विवाद बड़े खूनी संघर्ष में बदल गया। दो पक्षो में भीषण मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और देखने वाले भी दंग रह गये। एक महिला बुरी तरह जख्मी बतायी जा रही है। अब एक पक्ष ने घटना को लेकर पुलिस में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।
खूनी संघर्ष का यह मामला सदर थाना क्षेत्र के ग्राम गंगराई का है। बताया जाता है कि मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में वहां कुछ विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में एक महिला घायल हो गई है।
घटना को लेकर एक पक्ष के लोग सिसवां मुंशी चौकी पहुँचे और पुलिस को मामले की शिकायत देकर न्याय की मांग की मांग की। मारपीट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।