महराजगंज: निषाद पार्टी का स्वागत समारोह बना अखाड़ा, चले ईंट-पत्थर, जमकर मारपीट, देखिये VIDEO

जनपद में शनिवार को आयोजित निषाद पार्टी का स्वागत समारोह अचानक अखाड़े में तब्दील हो गया। यहां जमकर ईंट-पत्थर चले और मारपीट की गयी। पढिये, डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Updated : 5 September 2020, 8:19 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में शनिवार को आयोजित निषाद पार्टी का स्वागत समारोह अचानक अखाड़े में तब्दील हो गया। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय कुमार निषाद के स्वागत के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी और वहां देखते ही देखते ईंट-पत्थर चलने लगे। मारपीट और भगदड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना से हर कोई हैरान है।

पनियरा थाना क्षेत्र के देवीपुर इंटर कालेज के पास आयोजित स्वागत समारोह में ईंट-पत्थर चलने से भगदड़ मच गयी। बताया जाता है कि मंच पर चढने को लेकर हुई मामूली कहासुनी अचानक मारपीट में बदल गयी। कुछ लोगों द्वारा लाठी-डंडों से दूसरे पक्ष को पीटने की बात भी सामने आ रही है।

वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर दिए गए सख्त निर्देशों की इस दौरान धज्जियां उड़ती देखी गयी। वीडियो देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि नियमों का उल्लंघन कर यहां भारी भीड़ जुटाई गई थी।

भीड़ के बीच एक हंटर सवार को कुछ लोग लाठी-डंडे से दौड़ाकर पीटा रहे हैं। बताया जा रहा है कि निषाद पार्टी के मंच पर चढ़ने को लेकर किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गयी और मारपीट शुरू हो गई। अब मामले की जांच की भी बात की जा रही है।
 

Published : 
  • 5 September 2020, 8:19 PM IST

Related News

No related posts found.