महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर नीदरलैंड का नागरिक गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

भारत-नेपाल सीमा पर महराजगंज जिले के सोनौली सीमा से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस की साझा टीम ने बिना वीजा और पासपोर्ट के नेपाल जाने की कथित रूप से कोशिश करते हुए नीदरलैंड के 41 वर्षीय एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारत-नेपाल सीमा
भारत-नेपाल सीमा


महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर महराजगंज जिले के सोनौली सीमा से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस की साझा टीम ने बिना वीजा और पासपोर्ट के नेपाल जाने की कथित रूप से कोशिश करते हुए नीदरलैंड के 41 वर्षीय एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार, नेपाल जा रहे नीदरलैंड के नागरिक रॉबर्ट डेविड को  सोनौली में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नियमित जांच के लिए रोका।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोनौली के पुलिस निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि बिना वीजा और पासपोर्ट के पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और खुफिया ब्यूरो को मामले से अवगत करा दिया गया है।

सोनौली भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है और भारत और नेपाल के बीच एक प्रसिद्ध पारगमन बिंदु है।










संबंधित समाचार