महराजगंजः समीक्षा बैठक में सख्त नजर आये सीडीओ, मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरतने वालों को मिली कड़ी चेतावनी

मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में आयोजित जिला एवं ग्राम विकास अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वालों को सख्त चेतावनी दी गई।। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 August 2021, 5:59 PM IST
google-preferred

महराजगंजः मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में जिला एवं ग्राम विकास अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने सभी को कार्ययोजनाओं में पारदर्शिता लाने समेत कई तरह के आदेश दिये और दो टूक शब्दों में कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट साई तेजा सिलम कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। 

सीडीओ ने साफ किया कि मनरेगा के तहत होने वाले विभिन्न कार्यों जैसे सभी ब्लॉकों में खेल मैदान, पोषण वाटिका, नर्सरी, तालाब, श्रम रोजगार और स्वत रोजगार, मानव सृजन, मोबाईल मानिटरिंग, मस्टरोल की फिडिंग एवं पेमेंट, प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री आवास, सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय निर्माण, महिला मेठो को  प्रशिक्षित कर मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता नही दिखी तो डीडीओ, बीडीओ, सेक्रेटरी और ठेकेदार उचित कार्यवाही को तैयार रहें। उन्होंने तत्वरित ढंग से कार्यो को करने संबंधी विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में मौजूद बीडीओ समेत संबंधित अधिकारी

मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा करते हुए सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि ब्लाकवार दो से तीन तकनीकी सहायकों को प्रशिक्षण हेतु दो दिनों में सूची उपलब्ध कराये, जिससे इनका प्रशिक्षण बेहतर कार्य और तकनीक के साथ हो। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य हेतु मैपिंग व तकनीक का होना आवश्यक है।

प्राथमिक विद्यालयों की कायाकल्प के तहत होने वाले कार्यो को भी गुणवत्ता व मानक सहि  त्वरित गति के साथ किये जाने के भी आदेश दिया जाय।