महराजगंज: ठूठीबारी में स्थानीय लोगों और SSB जवानों के बीच मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, घटना को लेकर थाने का घेराव, एसपी पहुंचे मौके पर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश सीमांत जनपद महराजगंज के ठूठीबारी नगर में स्थानीय लोगों और एसएसबी जवानों के बीच मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस घटना के गुस्साये कुछ स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया और पुलिस को अपनी तहरीर है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद के ठूठीबारी नगर में स्थानीय लोगों और एसएसबी जवानों के बीच मारपीट का बड़ा मामला सामने आया है। कुछ स्थानीय लोगों ने एसएसबी के कुछ जवानों पर उनके साथ होली के दिन बेवजह मारपीट का आरोप लगाया है। इस घटना के गुस्साये कुछ स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया और पुलिस को अपनी तहरीर है। डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि वह मौके पर पहुंच रहे हैं।

ठूठीबारी में एसएसबी जवानों पर चार युवकों को बुरी तरह से पीटने का आरोप है। बताया जाता है कि मामूली विवाद मारपीट तब्दील हो गया।  कुछ को गंभीर चोटें आने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पुलिस, एसएसबी और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति ने जिले में निकाली वाहन रैली, लोगों को किया जागरूक

जानकारी के अनुसार कुछ लोग बार्डर पर पैदल गये थे। बार्डर से वापस आने के दौरान एसएसबी जवानों से कहासुनी हो गई। एसएसबी जवानों ने वहां मौजूद  आशीष,  बलराम,  संतोष,  विशाल और सुरेश की पिटाई कर दी। सभी को चोटें आई है।

घटना के बाद से नाराज लोगों ने थाने का घेराव किया। वहां पुलिस को तहरीर दी गई है। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वह मौके पर पहुंच रहे हैं और उसके बाद घटना को लेकर कोई जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ें | भारत-नेपाल बार्डर पर छापेमारी में एसएसबी ने दो तस्करों को दबोचा, चावल की बड़ी खेप बरामद










संबंधित समाचार