महराजगंज: फर्जीवाड़े में उपनिबंधक समेत 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के लिये पुलिस की छापेमारी, जानिये पूरा काला खेल

महराजगंज जनपद में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैनामा कराने का मामला सामने आया है। इस मामले में उपनिबंधक समेत 12 आरोपियो के खिलाफ मुकदमा कर दिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 September 2022, 6:42 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में फर्जी कागजातों के आधार पर दूसरे की जमीन पर सहारे बैनामा और समझौता हस्ताक्षरित कराने का गंभीर मामला सामने आया है। वास्तविक भू स्वामी की शिकायत पुलिस ने उपनिबंधक निचलौल समेत एक दर्जन आरोपियो के खिलाफ कूटरचना और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी करने रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस मामले में वांछित निचलौल उपनिबंधक व लिपिक अपना कार्यालय छोड़कर फरार हो गये हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गोरखपुर सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अलीनगर निवासी अखिलेश द्विवेदी व राजेश द्विवेदी की निचलौल कस्बे में ठूठीबारी मार्ग पर करीब डेढ़ एकड़ पुस्तैनी भूमि है। पिछले दिनों दोनों को अपने परिचितों के जरिये उनकी इस भूमि बैनामा कराये जाने की सूचना मिली। 

मौके पर पहुंचे अखिलेश द्विवेदी को पता चला कि उनकी पुस्तैनी भूमि का 1/355 एडब्ल्यूएस आंबेडकरपुरम कल्याणपुर, कानपुर आउटर निवासी आदित्य पांडेय व 837 सी, 10बोरिंग न्यू कालोनी, लच्छीपुर गोरखपुर निवासी प्रदीप चंद्र त्रिपाठी ने 15 डिस्मिल भूमि का 65 लाख रुपये में बैनामा करा लिया है। आरोपियों ने भूमि का प्लाटिंग एग्रीमेंट भी बनवा लिया है। 

पीड़ित पक्ष ने इस मामले में तहसील से बैनामा की नकल निकालकर इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की, जिसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया। निचलौल पुलिस ने उपनिबंधक निचलौल समेत 12 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिये छापेमारी कर रही है।

Published : 
  • 10 September 2022, 6:42 PM IST