महराजगंज: निर्माणाधीन सचिवालय पर क्यों गरजा बुलडोजर, पढ़िये पूरा मामला
विकासखंड घुघुली के ग्राम पंचायत बरगदही में निर्माणाधीन सचिवालय को प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से तोड़ा गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
घुघुली (महराजगंज): (Maharajganj) विकासखंड घुघुली (Development block Ghughuli) के ग्राम पंचायत बरगदही में निर्माणाधीन सचिवालय (Secretariat under Construction) को प्रशासन की मौजूदगी में जेसीबी (JCB) मशीन से तोड़ा गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरगदही में विगत कुछ माह पूर्व पुराने पंचायत भवन (Panchayat Bhawan) को तोड़कर नया पंचायत भवन के निर्माण का प्रस्ताव किया गया था कि पुराने पंचायत भवन के जगह पर ही नया पंचायत भवन बनाया जायेगा।
गांव के कुछ ग्रामीण नया पंचायत भवन को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
ग्रामीणों ने बताया
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, व्यापारियों व प्रशासन में नोक झोंक
ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर नया पंचायत भवन बनाया जा रहा है। वह जगह होलिका दहन एवं पुतली पीटने का स्थान है । इसी को लेकर गांव के कुछ लोग मुकदमा दर्ज कराए थे। जिसका मुकदमा सदर तहसीलदार महराजगंज के न्यायालय में धारा 26 के तहत चल रहा था।
नायब तहसीलदार बोले
विवादित स्थल पर मौजूद नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि पत्रावली की जांच के बाद पता चला कि निर्माणाधीन सचिवालय का स्थान होलिका दहन एवं पुतली पीटने का स्थान है, जिसके कारण न्यायालय के आदेश से निर्माणाधीन सचिवालय को तोड़ दिया गया है।
ग्राम प्रधान का बयान
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: घुघली में अवैध जमीन पर बने मकान पर चला बुलडोजर
ग्राम प्रधान इरफान खान ने बताया कि पुराने व जर्जर पंचायत भवन को विगत चार-पांच माह पहले तुड़वाया गया था और उसी स्थान पर नया पंचायत भवन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। बजट आने पर पंचायत भवन का काम शुरू कराया गया था। काम की शुरुआत में गांव के ही कुछ ग्रामीण निर्माण कार्य का विरोध करने लगे। इसके संबंध में जिलाधिकारी महाराजगंज को एक प्रार्थना पत्र देकर समस्या से अवगत कराया गया था। डीएम के निर्देश पर मौके पर राजस्व टीम ने जमीन की पैमाइश की और यह निर्धारित किया गया कि 5 डिसमिल जमीन में पंचायत भवन का निर्माण कराया जाएगा तथा तीन डिसमिल जमीन होलिका दहन एवं अन्य कार्य में उपयोग किया जाएगा।
जमीन का चिन्हित होने एवं अधिकारियों के निर्देश पर ही मैंने पंचायत भवन का काम शुरू कराया। भवन लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया था। उस पर छत लगवाना ही बाकी था लेकिन बगैर मुझे नोटिस दिए प्रशासन ने उक्त निर्माणाधीन सचिवालय की बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया। इस अवसर पर कानूनगो हल्का व लेखपाल, थानाध्यक्ष भिटौली अपने पूरी फोर्स के साथ मौजूद रहे।