महराजगंज: घुघली में अवैध जमीन पर बने मकान पर चला बुलडोजर

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के घुघली में अवैध जमीन पर बनी बिल्डिंग को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अपर मजिस्ट्रेट व थानाध्यक्ष की उपस्थिति में बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



घुघली (महराजगंज): स्थानीय उपनगर क्षेत्र घुघली के वार्ड नंबर छह में सड़क के किनारे बने अवैध मकान को सोमवार को प्रशासन के बुलडोजर ने गिरा दिया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 300 मीटर अवैध कब्जा हटाया गया, अतिक्रमणकारियों में दहशत

 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समूचे प्रदेश में अवैध जमीन को खाली कराने के लिए शासन का कड़ा तेवर दिख रहा है। इसी क्रम में स्थानीय उपनगर के वार्ड नंबर चार के निवासी रामबचन यादव ने करीब 40 वर्षों से 93 डिसमिल सरकारी जमीन पर कब्जा करके आलीशान बिल्डिंग बना रखी थी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, व्यापारियों व प्रशासन में नोक झोंक

सोमवार को इस बिल्डिंग को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अपर मजिस्ट्रेट व थानाध्यक्ष घुघली की उपस्थिति में बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से अन्य अवैध कब्जा धारकों के बीच हड़कंप मच गया है।
 










संबंधित समाचार