महराजगंजः फरेंदा में 2 दिसंबर को प्रवेश करेंगे बौद्ध भिक्षु

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के एक मैरेज हाल में बुद्ध लर्निंग सेंटर सारनाथ के निदेशक भंते महाथेरो चंद्रमी के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बैठक
बैठक


महराजगंजः महराजगंज जनपद के एक मैरेज हाल में बुद्ध लर्निंग सेंटर सारनाथ के निदेशक भंते महाथेरो चंद्रमी के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में अंबेडकरवादी और बुद्ध अनुयायी उपस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बैठक में बताया गया कि 2 दिसंबर 2024 को गोरखपुर के कैंम्पियरगंज से होते हुए महराजगंज जनपद के आनंदनगर फरेंदा में भंते के साथ 200 बौद्ध भिक्षुओं का दल प्रवेश करेगा। इसके बाद भिक्षुओं का दल तथागत गौतम बुद्ध के ननिहाल देवदह नौतनवा की ओर प्रस्थान करेगा। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: आनन्दनगर के नगर अध्यक्ष की पिटाई होने पर लोगों में भारी आक्रोश

बौद्ध अनुयायी व अंबेडकरवादी कार्यकर्ता

घुघली में प्रवेश
3, 4 व 5 दिसंबर को जनपद के विभिन्न स्थानों पर भिक्षुओं का दल प्रवास करेगा। 6 दिसंबर को राम ग्राम चौक होते हुए घुघली के रास्ते कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज पहुंचेंगे। इस धम्म की यात्रा में जनपद के बौद्ध अनुयायी व अंबेडकरवादी कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

भंते थेरो ने बताया कि इस बार की यात्रा तथागत बुद्ध के माता के जन्मस्थली को होते हुए पूरी करना है। इस अवसर पर भारती बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रताप गौतम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सदर और फरेन्दा तहसील में नये तहसीलदारों की तैनाती










संबंधित समाचार