महराजगंज: फर्जी स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग का अभियान जारी, दो और नामी स्कूल सीज
फर्जी तरीके से स्कूलों का संचालन करने वाले 'शिक्षा व्यापारियों ' के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा और तेज हो चला है। सोमवार को भी बीएसए ने अपनी टीम के साथ छापेमारी करते हुए जिले के दो और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को सीज कर दिया। विभागीय सख्ती से जिले के स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। पूरी खबर..
महराजगंज: जिले में फर्जी तरीके से चल रहे स्कूलों के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही जोर-शोर से जारी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) जगदीश शुक्ला ने अपनी टीम के साथ गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ छापेमारी करते हुए शहर के दो प्रमुख स्कूलों को सीज कर दिया गया। सोमवार को जिन दो स्कूलों को सीज किया गया, उनमें सरस्वती विद्या मंदिर भईसहीयां और एसडी नेशनल पब्लिक स्कूल खजुरियां शामिल है। शाम तक सीज किये जाने वाले स्कूलों की संख्या बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ से बोले BSA- फर्जीवाड़ा करने वाले स्कूलों के खिलाफ जारी रहेगी कार्यवाही
बीएसए ने आज अपने अभियान की शुरूआत फरेन्दा के अगल-बगल के इलाकों में अवैध रूप से चल रहे स्कूलों में छापेमारी के साथ की। शिक्षा विभाग की छापेमारी अभियान से स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया। चेतावनी के बाद भी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालन को लेकर प्रशासन और भी सख्त हो गया है। फरेन्दा और आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा विभाग की कार्यवाही जारी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: BSA ने किया 95 विद्यालयों का औचक निरीक्षण, 7 शिक्षक मिले नदारद, नोटिस जारी
इससे पहले प्रशासन ने शुक्रवार को जनपद मुख्यालय के सेंट पाल एकेडमी, एक्सल एकेडमी, बिशप एकेडमी जैसे प्रमुख स्कूलों समेत 60 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को सीज कर दिया गया था। इन स्कूलों को शिक्षा विभाग के कई तरह के नियमों का उल्लघंन करने को दोषी पाया गया।
महराजगंज के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) जगदीश शुक्ला ने डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही जारी रखने की घोषणा की थी, जिसके बाद भी ऐसे स्कूलों को संचालन जारी है।