DN Exclusive महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर, 46 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ ने गुरूवार को पनियरा विकास खंड में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को लेकर बड़ा खुलासा किया था। डाइनामाइट न्यूज़ की इसी खबर का संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने आज तत्काल प्रभाव से 46 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया है, जिससे इनका भविष्य संकट में पड़ गया है।

नोटिस जारी करते  खंड शिक्षा अधिकारी
नोटिस जारी करते खंड शिक्षा अधिकारी


महरजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का एक बार फिर बड़ा असर सामने आया है। पनियरा विकास खंड के अंतर्गत बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर प्रशासन ने नकेल कसने का फैसला ले लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने आज 46 स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया है।

गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की लिस्ट

पनियरा खंड शिक्षा अधिकारी आरडी प्रसाद ने डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव के साथ गैर मान्यता प्राप्त स्कूल को नोटिस तालीम करने का आदेश दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि पनियार ब्लॉक के अंतर्गत सभी गैर मान्यता प्राप्त स्कूल को मीडिया के माध्यम से भी अवगत कराया जा रहा है।

बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराने की अपील

यह भी पढ़ें | DN Exclusive महराजगंज: स्कूलों के नाम पर नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़, बेखौफ शिक्षा माफिया फिर मुखर

खंड शिक्षा अधिकारी ने इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि यदि उनके बच्चे किसी गैर मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ रहे हों तो वे वहां नामांकित बच्चों को अन्य किसी नजदीकी परिषदीय विद्यालयों में नामांकन करा दें। 

बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों की सूची

 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: बच्चों के जीवन से बड़ा खिलवाड़, पनियरा में बिना मान्यता के चल रहे दर्जनों विद्यालय

यह भी पढ़ें | प्रशासनिक शिकंजे के बावजूद महराजगंज में धड़ल्ले से चल रहे हैं फर्जी स्कूल

मान्यता की कॉपी जमा कराने के निर्देश

बता दें कि गुरूवार को डाइनामाइट न्यूज़ ने पनियरा में अवैध रूप से चल रहे इन विद्यालयों की खबर लगाई थी। इसी खबर के बाद अधिकारियों ने इन स्कूलों के खिलाफ फरमान जारी कर दिया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है। विभाग ने अपने आदेश में सभी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने को कहा हैऔर  जिन स्कूलों के पास मान्यता है उन्हें अपने स्कूल की मान्यता की कॉपी पनियरा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है।

स्कूल को भेजा गया नोटिस

जांच के बाद अगर कोई स्कूल गैर मान्यता प्राप्त पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जानी तय मानी जा रही है। 










संबंधित समाचार