महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ से बोले BSA- फर्जीवाड़ा करने वाले स्कूलों के खिलाफ जारी रहेगी कार्यवाही

डीएन संवाददाता

जनपद मुख्यालय के कई नामी स्कूल इन दिनों कागजी गड़बड़ियों के चलते प्रशासन के आंखों की किरकिरी बने हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ को प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि महराजगंज के सेंट पाल, एक्सल एकेडमी, बिशप एकेडमी, अनूप पब्लिक स्कूल सहित कई अन्य पर शिकंजा कस दिया गया है। पूरी खबर..



महराजगंज: जनपद मुख्यालय के सेंट पाल एकेडमी, एक्सल एकेडमी, बिशप एकेडमी जैसे प्रमुख स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन ने इन पर शिकंजा कस दिया है। जिले में अब तक कुल ऐसी 60 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को सीज कर दिया गया है। इन स्कूलों को शिक्षा विभाग के कई तरह के नियमों का उल्लघंन करने को दोषी पाया गया।

जिले में गैर मान्यता स्कूलों के खिलाफ की गयी बड़ी कार्यवाही के बाद महराजगंज के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) जगदीश शुक्ला ने डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि विभाग ने दो दिनों की कार्यवाही में 60 लापरवाह और गैर मान्यता वाली स्कूलों को सीज कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ को जानकारी देते हुए बीएसए ने कहा कि जिन स्कूलों को सीज किया गया हैं उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। उन्होंने  कहा कि शिक्षा विभाग के राडार पर इसी तरह के जिले के कई अन्य स्कूल भी है, जिनके खिलाफ जल्द कार्यवाही की जायेगी। शुक्ला ने कहा कि विभाग की यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी और जो लोग इसके बाद भी कायदे-कानूनों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ और सख्ती बरती जायेगी।

शिक्षा विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद नगर के दो स्कूल सेंट पाल एकेडमी और एक्सल एकेडमी की जाँच की गयी, ये दोनों ही स्कूल बिना मान्यता की चल रहे थे जिसके बाद इनको तत्काल सीज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा नगर के दो और नामी विद्यालय बिशप एकेडमी और अनूप पब्लिक स्कूल की कई कक्षाओं को सील कर दिया गया, इसमें बिशप की एलकेजी व यूकेजी की कक्षा और अनूप पब्लिक की 6, 7 व 8 की कक्षाएं भी शामिल है। ये कक्षाएं बिना मान्यता के चल रही थी। 

बीएसए ने साथ ही सख्त आदेश दिया है कि जिन स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही की गई है, वे स्कूल एक हफ्ते के अंदर वहां के छात्रों का नामांकन अपने करीबी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में करायें। 










संबंधित समाचार