महराजगंज: दो विधान सभा क्षेत्रों को जोड़ने वाले पुल का शिलान्यास, कई गांवों के बीच की दूरी होगी कम

जिले के दो विधान सभा क्षेत्रों को जोड़ने वाले बहुप्रतिक्षित पुल का शिलान्यास हो गया है, इसके बन जाने से कई गांवों के बीच की दूरी भी कम हो जायेगी।

Updated : 1 July 2020, 6:24 PM IST
google-preferred

ठूठीबारी (महराजगंज): जिले के दो विधान सभा क्षेत्रों को जोड़ने वाले बकुलडीहा घाट स्थित चंदन नदी के तट पर बने पुल का आज शिलान्यास कर दिया गया। पुल का उद्घाटन शिलान्यास डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या द्वारा बिडियो कॉप्रेंसिंग के जरिये किया गया। पुल का शिलान्यास होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों में हर्ष की लहर छा गयी। 

डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्या ने वीडियो कॉंप्रेंसिंग के जरिये किया पुल का उद्घाटन

ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में बहने वाली चंदन नदी के बकुलडीहा घाट पर बने इस पुल को सांसद पंकज चौधरी ने स्वीकृति दिलायी। जिससे स्थानीय भाजपा नेताओं औऱ कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। इसके लिये चौदह करोड़ 45 लाख रुपये स्वीकृत किये गये।

भाजपा के नौतनवां विधान सभा प्रभारी समीर त्रिपाठी ने बताया की सांसद पंकज चौधरी के अथक प्रयास के बाद ही इस पुल के निर्माण को स्वीकृति मिली। इस पुल के बन जाने से स्थानीय लोगों के आवागमन के अलावा कई समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। 

इस पुल के निर्माण से आस पास से दर्जनों गांव की दूरी कम हो जायेगी साथ ही आवागमन के समय में भी अब बड़ी कमी आयेगी। इस अवसर पर बाबू नंदन शर्मा, रामबचन सहानी समेत दर्जनों ग्रामीणों मौजूद रहे।  

Published : 
  • 1 July 2020, 6:24 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement