महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर ब्राजील का नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

यूपी के महराजगंज में सोनौली बॉर्डर पर ब्राजील के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर।

Updated : 8 October 2024, 8:18 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सोनौली बॉर्डर पर ब्राजील का एक नागरिक अवैध घुसपैठ करते गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी 66वीं बीओपी डंडा हेड के सहायक कमांडेंट द्वारा सूचना दी गई कि एक ब्राजील का नागरिक नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते हुए फरेंदी तिवारी बाजार में एसएसबी द्वारा पकड़ा गया है । 

पकड़ा गया ब्राजील का नागरिक 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति का नाम जोआकिम डॉस सैंटोस नेटो है। इनके पिता का नाम वाल्टेकी मदुरीरा दा सिल्वा सैंटोस और माता का नाम क्रिस्टिना बारबोस डा सिलवा है। ये मेगा मेज रियोडे जेनेरियो ब्राजील के निवासी हैं, जो पेशे से वेबसाइट डिजाइनर है।

ये भारत के जैसलमेर में काम की तलाश में अवैध रूप से आये हैं। काम की तलाश में ये कई अन्य देशों में भी जा चुके हैं। गिरफ्तार व्यक्ति जर्मनी, दुबई, थाईलैंड, टर्की, चीन नेपाल में टूरिस्ट वीजा पर 15 अगस्त 2024 को आया था। इस संबंध में सभी एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। इसके बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस पुरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह का बयाना भी आ चुका है। 

Published : 
  • 8 October 2024, 8:18 PM IST

Advertisement
Advertisement