महराजगंज: अनजान वीडियो कॉल्स से रहें सावधान, जानिये कैसे बुरी फंसी श्यामदेऊरवा की महिला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के एक गांव निवासी महिला अनजान शख्स से वीडियो कॉल पर बात करते बुरी तरह से फंस गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

आरोपी ने पैसे भी ऐंठे
आरोपी ने पैसे भी ऐंठे


श्यामदेऊरवा (महराजगंज): जनपद के श्यामदेऊरवा थाने से सटे श्यामदेऊरवा गांव निवासी एक महिला अनजान शख्स से वीडियो कॉल पर बात करते बुरी तरह से फंस गई है। कॉल करने वाले ने महिला को पहले अपने झांसे में लिया और अब उसको ब्लैकमेलिंग करने लगा।

जानकारी के मुताबिक 9 सितंबर को महिला के मोबाइल नंबर *******014 पर +923288670732 और 8859277051 इन दोनों नंबरों से व्हाट्सएप के जरिए फोन आया और उसी दिन से पीड़ित महिला की जिंदगी तबाह जैसी हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी15 दिन पहले पीड़ित महिला के पास व्हाट्सएप के जरिए फोन आया। फोन करने वाले ने महिला से बोला कि तुम बहुत गरीब लग रही हो। हम लोग गरीब महिलाओं को अपनी बहन बना लेते है और पैसा देकर उसकी परेशानियों को खत्म कर देते हैं।

ये सब सुनकर पीड़ित महिला उसकी बातों में आ गई और अपना अकाउंट नंबर भेज दिया। उसी दिन के बाद कॉल करने वाला कभी कभी फोन करता और बहन बोलकर बात करता रहता था।

 वीडियो वायरल करने की धमकी, ऐंठे रुपए

पीड़ित महिला ने बताया कि फोन करने वाले ने व्हाट्सएप के जरिए उससे मैसेज से जो बातचीत की थी, उसने उसका स्क्रीन शॉट्स लिया और बाद में अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा।आरोपी महिला से 43 हजार रुपए मांग रहा था। पीड़ित महिला ने किसी से उधार लेकर उसको 10 हजार रुपए अमेजन पे के माध्यम से भेज भी दिये हैं।

 वीडियो वायरल करने की धमकी  से सदमे में पीड़िता

महिला को अब उस शख्स से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी मिली। इसलिए महिला बुरी तरह से परेशान हैं। पीड़ित महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। उसको डर है आरोपी कहीं उसका अश्लील फ़ोटो और वीडियो बनाकर कहीं वायरल न कर दे।










संबंधित समाचार