महराजगंज: बेलगाम हुए अपराधी, बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटे 50 हज़ार रूपये, क्षेत्र में दहशत
जिले में बेखौफ बदमाशों का कहर जारी है। पुलिस के कई प्रयासों के बाद भी अपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को बदमाशों ने एक एलआईसी एजेंट से दिनदहाड़े 50 हज़ार की लूट लिये। पूरी खबर..
महराजगंज: जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे है। बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। फरेंदा थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने एलआईसी एजेंट से 50 हज़ार रूपये लूटे और बाद फरार हो गये। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: नेपाल-भारत सीमा पर लाखों रूपयों की खेप बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार
दिनदहाड़े हुई इस लूट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस वहां मौजूद लोगों से पूछताछ करने में जुट गयी। पुलिस ने जल्द ही मामले को सुलझाने का दावा किया है। इसके लिये पुलिस जांच में जुट गयी है।
प्रत्यक्षदर्शी लोगों का कहना है कि बदमाशों ने जिस अंदाज में इस घटना को अंजाम दिया, उससे बदमाश आदतन और प्रोफेशनल लुटेरे प्रतीत होते हैं।