महराजगंजः भिटौली में बाजार करने आये शख्श की बाइक गायब

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के भिटौली में बाजार करने आये एक शख्श की बाइक गायब हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

भिटौली थाना
भिटौली थाना


भिटौली (महराजगंज): भिटौली थाना क्षेत्र के उपनगर भिटौली में बाजार करने आये एक शख्स की बाइक बुधवार की शाम को गायब हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जांच पड़ताल की जा रही है। 

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के उपनगर भिटौली निवासी बुद्धेश्वर पाण्डेय बाजार उपनगर में स्थित बाजार में सब्जी खरीदने गए थे। वापस आकर देखा तो बाइक नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद भी जब बाइक का पता नहीं चला तो पुलिस को सुचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है।

थाना प्रभारी का बयान
इस संबंध में थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि बाइक चोरी होने की सूचना मिली है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही बाइक को बरामद कर लिया जायेगा।










संबंधित समाचार