महराजगंज: वायरल आडियो ने खोली जिले में भ्रष्टाचार की पोल, बिजली विभाग के SDO से लाखों रुपये की मांग, कांग्रेसी नेता का नाम चर्चा में
बिजली विभाग के एक अधिकारी से 15 लाख रुपये मांगने का एक आडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस केस में अब एक कांग्रेसी नेता का नाम सामने आ रहा है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
![सांकेतिक तस्वीर](https://static.dynamitenews.com/images/2020/11/25/maharajganj-audio-clip-goes-viral-of-demanding-15-lac-from-electricity-officers-congress-leader-allegedly-accused/5fbe04639b70c.jpeg)
महराजगंज: बिजली विभाग के एक अधिकारी से 15 लाख रुपये मांगने का एक आडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस आडियो में जिस तरह से अवैध रूप से अधिकारी से लाखों रूपये मांगे जा रहे हैं, उसने फिर एक बार भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है। इस वायरल आडियो के केस में एक कांग्रेसी नेता का नाम सामने आ रहा है।
वायरल वीडियो में जिले के विजली विभाग में तैनात एक एसडीओ से बातचीत की जा रहा है। इस बातचीत में अधिकारी से 15 लाख रुपये की मांग भी की जा रही है। आडियो में 15 लाख रूपये देने के बदले धरना-प्रदर्शन के दौरान उनका नाम नहीं लेने की भी बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन, लोगों में मची खलबली
डाइनामाइट न्यूज के पास मौजूद यह वायरल आडियो जिले के निचलौल क्षेत्र के एक कांग्रेसी नेता का बताया जा रहा है। इस वीडियो ने नेताओं के भ्रष्टाचार और सरकार विभागों के अफसरों की सांठगांठ खुलकर सामने आ गयी है। आडियो में नेताओं के भ्रष्टाचार के आंकठ में डूबे होने का पूरा पता चलता है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः बकाएदारों पर बिजली विभाग की सख्ती, काटे कई लोगों को कनेक्शन