महराजगंज: महाभ्रष्ट SDM की घूसखोरी का सरेआम फूटा भांडा, जमकर चले लात-घूसे, मारपीट का LIVE वीडियो
डाइनामाइट न्यूज लगातार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे सदर एसडीएम की कारगुजारियों का पर्दाफाश कर रहा है। अवैध वसूली का खुला खेल खेलने वाले इस भ्रष्ट SDM का भांडा बुधवार को सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में आज उस समय फूट पड़ा, जब SDM की घूस को लेकर दो पक्षों में जमकर लात-घूसे चले और SDM की रिश्वत से नाराज गरीब जनता खून-खराबे पर उतारू हो गयी। बड़ा सवाल है कि कौन बचा रहा है भ्रष्ट SDM को? क्या शोषण का शिकार बने किसी आदमी की जान जाने के बाद ही SDM पर जिम्मेदार बड़े अफसर कार्यवाही करेंगे?